लखनऊ. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में जुमा अलविदा की नमाज और ईद को शांति से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. पूरे प्रदेश में 2933 संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं. कहीं कोई माहौल खराब न कर दे इसके लिए 849 जोन , 2460 सेक्टर बनाकर पुलिस तैनात की गयी है. नमाज स्थल , संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए निगरानी करने के आदेश सभी पुलिस अधीक्षक डीएम को दिए गए हैं. बॉडीवार्न कैमरा और वाइना कूलर के साथ पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. दंगा निरोधी दस्ता और सिविल ड्रेस में महिला पुलिस भी तैनात रहेगी. राज्य में 1785 क्यूआरटी टीमों को सभी उपकरणों से लैस कर तैनात किया गया है.
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने सुरक्षा इंतजाम आदि की तैयारी को लेकर बताया कि 29,439 मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा होगी. साथ ही 3865 ईदगाहों में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी. पुलिस मुख्यालय का कंट्रोल रूम पल-पल की जानकारी लेगा. सीनियर पुलिस पदाधिकारी इसकी निगरानी करेंगे. शांति कमेटी, सिविल डिफेंस और विभिन्न धर्म के लोगों के साथ 2669 बैठक की गयी हैं. सभी से अपील की गयी है कि माहौल को बेहतर बनाने के लिए सहयोग दें.
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. कोई अराजक तत्व किसी प्रकार की ऐस कोई हरकत न कर पाए जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो, इसलिए विशेष सकर्तकता बरती जा रही है. चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक और रेंज अफसर लगातार फील्ड पर निगाह रखेंगे. कहीं कोई वारदात होती है तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया जायेगा.
– यूपी 112 की 4800 पीआरवी
– क्विक रिस्पांस टीमे 1795
– पीएसी – 249 कंपनी
– एसडीआरएफ- 03 कंपनी
– केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल- 05 कंपनी
– ट्रेनी दारोगा – 7000