Maha Kumbh 2025 Mausam: महाकुंभ में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अपडेट

Maha Kumbh 2025 Mausam: मौसम विभाग ने महाकुंभ को लेकर अगले सात दिनों के मौसम की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने 13,14,15,16,17,18,19 जनवरी तक मौसम का हाल बताया है.

By Pritish Sahay | January 13, 2025 8:32 PM
an image

Maha Kumbh 2025 Mausam: महाकुंभ-2025 आज से शुरू हो गया है. प्रयागराज के संगम घाट पर देश-विदेश से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ के पहले दिन 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में पहले अमृत स्नान किया. इधर मौसम विभाग ने महाकुंभ को लेकर अगले सात दिनों के मौसम की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने 13,14,15,16,17,18,19 जनवरी तक मौसम का हाल बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा होगा. इसके अलावा घना कोहरा भी जमेगा.

आईएमडी ने महाकुंभ के लिए जारी किया विशेष वेबपेज

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने महाकुंभ के लिए मौसम संबंधी अपडेट जारी करे हुए बताया कि आईएमडी की ओर से महाकुंभ के लिए विशेष वेबपेज जारी किया गया है. इस विशेष वेबपेज में तापमान, वायु की गति और दिशा, आर्द्रता और वायु गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई है. यह प्रयागराज और आस-पास के शहरों जैसे अयोध्या, लखनऊ, आगरा, कानपुर और वाराणसी के लिए प्रति घंटा, तीन घंटे और साप्ताहिक पूर्वानुमान दे रहा है. आईएमडी के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. विभाग ने घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई है.

प्रयागराज में अगले सात दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

प्रयागराज में अगले सात दिनों में धूप, बादल और कोहरा के साथ जोरदार ठंड का आलम रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक

  • 13 जनवरी को खिली धूप रहेगी
  • 14 जनवरी को आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है.
  • 15 जनवरी को बादल छाए रहेंगे
  • 16 जनवरी को भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा
  • 17 जनवरी को एक एक बार फिर खिली धूप रहेगी
  • 18 जनवरी को आसमान साफ रहेगा.
  • 19 जनवरी को एक बार फिर आसमान में बादल छा सकते हैं.
Maha kumbh 2025 mausam: महाकुंभ में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें imd का अपडेट 2

Also Read: Weather Forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में बढ़ेगी ठंड, एक्टिव होने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ, बदलेगा मौसम

Exit mobile version