Mahakumbh 2025: सुरक्षा में तैनात रहेंगे 220 हाईटेक गोताखोर और 700 नावें, 24×7 रहेगी नजर
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेले की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. इसबार सुरक्षा पर पूरा फोकस किया गया है. साथ ही मेले की भव्यता बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की गई है.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा स्नान से होगी. इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रही है. संगम स्नान के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ( NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे.
Mahakumbh 2025: सुरक्षा में तैनात रहेंगे 220 गोताखोर और 700 नावें
महाकुंभ में संगम स्नान के दौरान 220 हाईटेक गोताखोर और 700 नावें तैनात रहेंगे. सभी 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहेंगे. संगम स्नान करने के लिए देशभर से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचते हैं, इसके साथ ही विदेश से भी लोग यहां आते हैं. वैसे में लोगों की सुरक्षा सरकार की बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 200 से अधिक स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
महाकुम्भ को जगमग करने के लिए लगाए जाएंगे 40000 चार्ज होने वाले बल्ब
इस बार महाकुम्भ मेले की भव्यता और दिव्यता बढ़ाने लिए पहली बार 40000 से अधिक चार्ज होने वाले बल्ब लगाए जा रहे हैं। ये बल्ब खुद चार्ज होते हैं और बिजली गुल होने पर भी प्रकाश देते हैं. पूरे मेला क्षेत्र में 40 से 45 हजार के बीच चार्ज होने वाले बल्ब भी लगाए जाएंगे. आमतौर पर एक चार्ज होने वाले बल्ब की कीमत लगभग 600 से 700 रुपये के बीच होती है, ऐसे में 45 हजार बल्ब लगाने पर करीब 2.7 करोड़ रुपए का खर्च होने की संभावना है. इसके अलावा शिविर के बाहर 2000 सोलर हाईब्रिड लाइट लगाने की व्यवस्था की जा रही है. सोलर हाईब्रिड लाइटें बिजली जाने पर भी लगातार काम करती रहेंगी.