Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर 2.5 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, इस अखाड़े ने सबसे पहले लगाई आस्था की डुबकी, Photos

Mahakumbh 2025: Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर करीब ढाई करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सभी अखाड़े संगम स्नान कर चुके हैं.

By Pritish Sahay | February 4, 2025 12:21 AM
an image

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार सुबह से ही देश-दुनिया के श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर जुटने लगे थे. देर रात तक करीब ढाई करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है.

Mahakumbh 2025

संगम घाट पर जब नागा साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं स्नान कर रहे थे उस समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे का भी घोष किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

Mahakumbh 2025

बसंत पंचमी पर शाही स्नान के लिए निकले अखाड़ों के साधु संन्यासी अस्त्रों-शस्त्रों के साथ नजर आए. ढोल नगाड़ों के साथ कुछ छोड़े पर सवार थे तो कुछ पालकियां में त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ते नजर आए.

Mahakumbh 2025

पिछले महीने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर सभी प्रमुख स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. भगदड़ की घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हो गए थे.

Mahakumbh 2025

संगम तट पर भीड़ से बचने के लिए बहुत से लोगों ने दारागंज में बने पक्के घाट दशाश्वमेध घाट पर स्नान किया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देर रात तक प्रयागराज महाकुंभ में करीब ढाई करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, जबकि 13 जनवरी से अभी तक 35 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं.

Mahakumbh 2025

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का ध्यान कर 10 लाख कल्पवासियों ने भी गंगा और संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कल्पवासी महाकुंभ क्षेत्र में कल्पवास कर रहे हैं. आगामी माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ उनका एक माह का कल्पवास पूरा होगा और वे अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे.

Mahakumbh 2025
Exit mobile version