Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अदाणी परिवार की सास-बहू ने बनाया पकवान, रोटी में घी लगाकर श्रद्धालुओं को कराया भोजन

Mahakumbh 2025: अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी मंगलवार को अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. यहां पर उन्होंने हजारों भक्तों को भोजन परोसा. उसकी कुछ झलकियां ऐसी हैं.

By Radheshyam Kushwaha | January 22, 2025 6:34 PM

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के भव्य आयोजन में जब श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे थे, तब सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन पंडाल में 21 जनवरी 2024 को एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. इस्कॉन के विशाल रसोईघर में हाथों से मटर की फलियां छीलती डॉ. प्रीति अदाणी अपनी बहू और नन्ही पोती के साथ बैठी थीं. इस्कॉन रसोई में सेवा करने वाली महिलाओं की टोली जुटी हुई थी-कोई सब्जी छील रहा था तो कोई हल्के हंसी-मजाक के बीच सेवा में जुटा हुआ था. इस बीच डॉ. प्रीति अदाणी ओर उनकी बहू परिधि अदाणी उनके बीच पहुंचती हैं और मुस्काते हुए साथ ही सेवा करना शुरू कर देती हैं. मटर के दानों को अपने हाथों से अलग करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान थी. उनके साथ उनकी बहू परिधि अदाणी भी मटर छीलने का काम पूरी लगन से कर रही थीं. इस सबके बीच उनकी पोती भी गोद में बैठ कर मटर छीलने की कोशिश करती दिखी. अपनी मां, पत्नी और बेटी को पास ही खड़े गौतम अदाणी के बेटे करण अदाणी भी तल्लीनता से देख रहे थे.

रोटी बनाने के काम में दिखी दक्षता

डॉ. प्रीति अदाणी अपनी बहु के साथ उस जगह पर पहुंचीं, जहां पर रोटी बनाने का काम चल रहा था. वहां पहुंचते ही सास-बहू की जोड़ी जमीन पर बैठ गई और रोटियों पर घी लगाने का काम करने लगी. रोटी मेकिंग मशीन से रोटी बन कर जैसे ही बाहर आती डॉ. प्रीति अदाणी और परिधि अदाणी फौरन उन रोटियों में घी लगा कर श्रृद्धालों को परोसने के लिए आगे बढ़ा देते.

श्रद्धालुओं को कराया भोजन

21 जनवरी 2025 को गौतम अदाणी सपरिवार महाकुंभ स्थल प्रयागराज आए हुए थे. इस मौके पर उन्होंने इस्कान में प्रसाद सेवा, पवित्र संगम में स्नान एवं पूजा-अर्चना और बड़े हनुमान जी के दर्शन किए. बता दें कि महाकुंभ के मौके पर अदाणी समहू ने इस्कॉन के साथ मिलकर प्रतिदिन 1 लाख लोगों में महाप्रसाद वितरण और गीता प्रेस के साथ मिलकर 1 करोड़ आरती संग्रह वितरण का संकल्प लिया है.

Also Read: इस दिन मनाई जाएगी कुंभ संक्रांति, इस दिन गायत्री मंत्र का जप करने से मिलेगा जाप

Exit mobile version