13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी ने की क्रूज की सवारी, प्रयागराज दौरे में साधु-संतों से लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को तीर्थराज प्रयाग पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में पूजा की. साथ ही महाकुंभ के सफल आयोजन की कामना की. इस दौरान उन्होंने क्रूज की सवारी की सवारी भी की.

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री ने करीब 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ भी किया. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने क्रूज की सवारी की. बता दें, यमुना नदी का निषाद राज क्रूज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पीएम मोदी ने आज इसकी पहली सवारी की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वातानुकूलित हाई स्पीड निषादराज क्रूज 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चल सकती है. इसमें एक साथ 50 लोग सवारी कर सकते हैं. यह क्रूज बैटरी से संचालित होगी और इसकी बैटरी इस में लगे जनरेटर से चार्ज होगी.

पीएम मोदी ने की क्रूज की सवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषादराज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पहुंचे. पीएम मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता-पाजामा, ब्लू रंग का जैकेट के साथ एक मैरून कलर का शॉल ओढ़ रखा था. पीएम मोदी ने क्रूज में बैठकर यमुना के निहारा. आस पास के इलाकों को भी पीएम मोदी ने देखा. संगम नोज पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एक बार फिर उनका स्वागत किया. यहां पीएम मोदी ने कई साधु-संतों का आशीर्वाद लिया.

कुंभ मेला एकता का महायज्ञ- पीएम मोदी

इससे पहले अपनी प्रयागराज यात्रा में पीएम मोदी ने कहा कि कुंभ मेला एकता का महायज्ञ है. उन्होंने कहा कि यहां जातियों का भेद मिट जाता है. उन्होंने कहा कि संगम में डुबकी लगाने वाला प्रत्येक भारतीय एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अद्भुत तस्वीर प्रस्तुत करता है. यहां संत, तपस्वी, ऋषि, विद्वान और आम लोग सभी एक साथ आते हैं, तीन नदियों के संगम में डुबकी लगाते हैं. यहां जातियों का भेद मिट जाता है और समुदायों का टकराव मिट जाता है.

Also Read: Mahakumbh 2025 : महाकुंभ एकता का ऐसा महायज्ञ होगा जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी, बोले पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें