Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ में शरारती तत्वों की खैर नहीं, योगी सरकार ने किए खास इंतजाम

Mahakumbh 2025: दिव्य और भव्य महाकुम्भ में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षित महाकुम्भ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है.

By Amitabh Kumar | December 7, 2024 11:16 AM

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के लिए योगी सरकार सुरक्षा के खास इंतजाम कर रही है. महाकुम्भ को पूरी तरह सुरक्षित महाकुम्भ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से चौकस है. इसके लिए चौथे थाने का उद्घाटन किया गया. शुक्रवार को एडीजी प्रयागराज जोन ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में इसका उद्घाटन किया. यहां कुल 56 थानों का निर्माण होना है.

थाने का किया गया निरीक्षण

संगम में आस्था की डुबकी लगाने करोड़ो श्रद्धालु पहुंचते हैं. इनकी सुरक्षा और सुविधा के लिये योगी सरकार लगातार निरीक्षण और निगरानी में लगी हुई है. स्नानार्थियों को सुरक्षित स्नान कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसी क्रम में एडीजी प्रयागराज भानू भास्कर ने अक्षय वट स्थित नवनिर्मित थाने का उद्घाटन के साथ-साथ निरीक्षण किया. एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि एडीजी प्रयागराज ने थाने में जवानों को मिलने वाले खाने की गुणवक्ता को भी परखा. एसएसपी कुम्भ और एडीजी प्रयगराज ने जवानों की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओ की भी जानकारी ली.

56 थाने होंगे तैयार

आपको बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में कुल 56 थानों का संचालन होना है, जिसमें चार थाने बन गए है. इन थानों का उद्घाटन भी हो चुका है. शेष बचे हुए थानों का निर्माण किया जा रहा है.

Read Also : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की होती है प्राप्ति, यहां जानें  शाही स्नान की सही डेट

एक नजर में जानें तैयारी के बारे में

  1. कुंभ मेले के कुल थानों की संख्या: 56
  2. निर्माणधीन थानों की संख्या-52

उद्घाटन हो चुके 4 थानों के नाम

  1. थाना कोतवाली
  2. थाना एमजी मार्ग
  3. थाना परेड
  4. थाना अक्षयवट

Next Article

Exit mobile version