Mahakumbh 2025 : 15 से 17 फरवरी तक जाएं संगम स्नान करने, मिलेगी ये खास सुविधा

Mahakumbh 2025 : 15 से 17 फरवरी तक श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए परिवहन निगम 2250 और बसें चलाने जा रहा है. श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है.

By Amitabh Kumar | February 14, 2025 8:45 AM
an image

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ-2025 मेला के अंतिम चरण के तहत 15, 16 व 17 फरवरी (शनिवार, रविवार, सोमवार) के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या में पहुंचने का अनुमान है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 2250 अतिरिक्त बसों का संचालन करने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अमृत स्नान के अतिरिक्त शनिवार एवं रविवार के दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए पहुंच सकते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधायें मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था परिवहन निगम द्वारा की जा रही है.

श्रद्धालुओं के किए जाएंगे जरूरी प्रबंध

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने कई निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि प्रयागराज के विभिन्न अस्थाई बस स्टेशनों पर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारण किया जाए. इससे बसों के संचालन में कोई दिक्कत न आए. उन्होंने निर्देश दिये कि छुट्टी के दिनों में बसों के सफल संचालन का प्लान तैयार किया जाए. नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए जरूरी सभी प्रबंध सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर नोडल अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh: प्रयागराज से खचाखच भरकर लौट रही ट्रेनें, पटना जंक्शन पर लगा यात्रियों का तांता

महाकुंभ में आरपीएफ ने बिछड़े 289 लोगों को अपनों से मिलाया

मेले में अपने परिजनों से बिछड़े लोगों को मिलाने में खोया-पाया केंद्रों के अलावा रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की भी अहम भूमिका नजर आ रही है. तेरह जनवरी के स्नान पर्व से अभी तक आरपीएफ ने 289 बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाया है. उत्तर मध्य रेलवे के पुलिस महानिरीक्षक (आरपीएफ) अमिय नन्दन सिन्हा ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेला शुरू होने के दिन से अभी तक प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे-प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी स्टेशन परिसर में अपनों से बिछड़े 289 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया है.

Exit mobile version