Mahakumbh Accident : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु, कार की हुई बस से टक्कर, 10 की मौत
Mahakumbh Accident : महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार की बस से टक्कर हो गई. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई.
Mahakumbh Accident : महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई. श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा के बताए जा रहे हैं. डीसीपी यमुनानगर, विवेक चंद्र यादव ने बताया,”यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र में हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है. आगे की प्रक्रिया अभी जारी है.” हादसे में 19 लोगों के घायल होने की भी खबर है.
Prayagraj | 10 died as car carrying devotees from Chhattisgarh to Maha Kumbh collided with a bus. This accident took place on the Prayagraj-Mirzapur highway under PS Meja around midnight on Friday night. The bodies have been taken to Swaroop Rani Medical Hospital for post-mortem.…
— ANI (@ANI) February 15, 2025
मृतकों की हुई पहचान
स्थानीय लोगों के हवाले से मीडिया में खबर है कि कार बोलेरो थी. ड्राइवर को नींद आने के कारण यह घटना हुई. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि चार मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड से की गई. छह की पहचान उनके परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर की गई है. मृतकों में सोमनाथ (28), ईश्वरी प्रसाद जायसवाल (56), भागीरथी जायसवाल (43), संतोष सोनी (55), सौरभ सोनी , अजय बंजारे , गंगा दास वर्मा , शिवा राजपूत (करीब 60 वर्ष), दीपक वर्मा और राजू साहू शामिल हैं.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना सीएम योगी ने की
उत्तर प्रदेश के सीएम दफ्तर ने कहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.
स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल प्रयागराज के सीएमओ एके तिवारी ने कहा, ”प्रयागराज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जब एक बस और बोलेरो में टक्कर हो गई1 हादसे में बोलेरो में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई. सभी पीड़ित छत्तीसगढ़ से प्रयागराज आ रहे थे, और बस प्रयागराज से रायगढ़ जा रही थी.”
ये भी पढ़ें : Mahakumbh Accident Video : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह