Mahakumbh Accident Video : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

Mahakumbh Accident Video : प्रयागराज में बस और एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. सामने आया वीडियो.

By Amitabh Kumar | February 15, 2025 9:27 AM
an image

Mahakumbh Accident Video : प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बस और एक एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. इसका वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार रही होगी. देखें वीडियो

बस में भी श्रद्धालु ही थे सवार

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु एसयूवी से महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे, लेकिन तभी नेशनल हाइवे पर प्रयागराज की तरफ से जा रही एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे.

सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सीएम के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर शेयर किए गए ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.’’

सीएमओ ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.’’

Exit mobile version