Mahakumbh Mela 2025 : ट्रेन से जा रहे हैं महाकुंभ तो इस नये नियम के बारे में जान लें, नहीं तो फंस जाएंगे

Mahakumbh Mela 2025 : प्रयागराज जंक्शन में वन डायरेक्शन प्लान से प्रवेश और निकास होगा. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है. प्रयागराज जंक्शन में अगले आदेश तक प्रवेश केवल सिटी साइड की ओर से ही होगा.

By Amitabh Kumar | February 9, 2025 11:42 AM
an image

Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान पर्वों के बाद भी संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भारी मात्रा में प्रयागराज पहुंच रही है. महाकुंभ की शुरूआत हुए 26 दिन हो चुके हैं, अब तक इसमें 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं. इसके बाद भी प्रतिदिन महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. महाकुंभ में भीड़ की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रयागराज रेलवे ने वन डायरेक्शन प्लान को अगले आदेश तक लागू रखने की योजना बनाई है. सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों के स्टेशन परिसर में एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग रूट बनाया है.

सुरक्षित रेल यात्रा के लिए लागू रहेगा वन डायरेक्शन प्लान

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने अगले आदेश तक वन डायरेक्शन प्लान लागू रखने का ऐलान किया है. रेल मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुगम और सुक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है. मुख्य स्नान पर्वों की तरह विशेष तौर पर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन परिसर में यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साईड प्लेटफार्म नं. 1 से ही कराया जाएगा. जबकि निकास स्टेशन के सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म नं. 6 और 10 की ओर से ही होगा.

ये भी पढ़ें : महाकुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं तो 17 से 28 फरवरी तक रांची से उड़ान भरेगी विमान, यहां देखें टाइम टेबल

स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए खास प्लान

पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में तीर्थयात्रियों को प्लेटफार्म तक कलर कोडेड टिकट और आश्रय स्लथों के माध्यम से ही पहुंचाया जाएगा. कलर कोडेड आश्रय स्थल दिशावार यात्रियों के गंतव्य स्टेशनों के मुताबिक बनाये गये हैं. इनमें अस्थाई टिकट घर, शौचालय व यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि आरक्षित यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश गेट संख्या 5 से दिया जाएगा, साथ ही प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों से सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिये ट्रेनों के निर्धारित समय से अतिरिक्त समय लेकर आने का अनुरोध किया है. इसके अलावा सिविल पुलिस के सहयोग से शहर में चलने वाले टैक्सी, आटो और ई-रिक्शा चालकों से अनुरोध किया है कि वे भी तीर्थयात्रियों को रेलवे स्टेशन वन डायरेक्शन प्लान के मुताबिक ही लाएं. ताकि शहर में जाम और स्टेशन परिसर में भगदड़ की स्थिति से बचा जा सके.

Exit mobile version