Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ में हर दिन करीब 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आ रहे हैं. इस कारण महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में भीषण जाम लग गया है. एक किलोमीटर आगे बढ़ने में लोगों को घंटों समय लग रहा है.
![Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos 1 Mahakumbh Traffic Jam 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Mahakumbh-Traffic-Jam-1-1024x683.jpg)
प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह ने कहा कि 2019 के कुंभ में इतनी भीड़ नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है जिससे यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है.
![Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos 2 10021 Pti02 10 2025 000021B 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/10021-pti02_10_2025_000021b-1-1024x576.jpg)
महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने और भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने कई नयी व्यवस्थाएं की हैं. भारी जाम और परेशानियों के बाद भी महाकुंभ नगर और वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वाराणसी में बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर में कई जगह चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है. बाहरी वाहनों को वाराणसी के बाहर ही रोक दिया जा रहा.
![Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos 3 10021 Pti02 10 2025 000019A 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/10021-pti02_10_2025_000019a-1-1024x576.jpg)
कई लोग संगम में डुबकी लगाने और मेला घूमने के बाद काशी और अयोध्या जा रहे हैं. प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है.
![Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos 4 10021 Pti02 10 2025 000018A 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/10021-pti02_10_2025_000018a-1-1024x576.jpg)
प्रयागराज स्टेशन के बाहर मौजूद भारी भीड़ की वजह से स्टेशन से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी से 14 फरवरी तक यात्री आवागमन के लिए बंद किया गया है. महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों से हालांकि नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से हो रहा है.
![Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos 5 10021 Pti02 10 2025 000257B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/10021-pti02_10_2025_000257b-1024x687.jpg)
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम किए जा रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई रास्तों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भीड भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है. कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है.
![Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos 6 Mahakumbh Traffic Jam](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Mahakumbh-Traffic-Jam-1024x683.png)
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष दर्शन मार्ग और लाइन लगाई जा रही है. मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन करीब चार से छह लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
![Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos 7 10021 Pti02 10 2025 000183A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/10021-pti02_10_2025_000183a-1024x683.jpg)
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नौ फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 43.57 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. 10 फरवरी को सुबह 10 बजे तक 63 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया है. हर दिन करीब 1.44 करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं.
![Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos 8 09021 Pti02 09 2025 000328B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/09021-pti02_09_2025_000328b-1024x680.jpg)