Mahakumbh Traffic Jam Video : प्रयागराज स्टेशन पर भारी भीड़, सड़क पर घंटों फंसे श्रद्धालु, महाकुंभ में जाम से लोग परेशान

Mahakumbh Traffic Jam Video : महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से टैफिक व्यवस्था बिगड़ गई है. प्रयागराज संगम स्टेशन पर भी भारी भीड़ नजर आ रही है.

By Amitabh Kumar | February 10, 2025 8:16 AM
an image

Mahakumbh Traffic Jam Video : प्रयागराज में रविवार को महाकुंभ मेले के मार्गों पर कई किलोमीटर तक टैफिक जाम नजर आया. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के बाहर बहुत ज्यादा भीड़ होने से स्टेशन बंद कर दिया गया. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

श्रद्धालुओं के लिए इमरजेंसी व्यवस्था की जाए: अखिलेश यादव

इसको लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिएक्शन दिया. उन्होंने सरकार से फंसे हुए श्रद्धालुओं के लिए इमरजेंसी व्यवस्था करने को कहा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाम की स्थिति के संबंध में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘‘प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?’’

पैदल ही संगम घाट के लिए निकल रहे श्रद्धालु

रायबरेली से आए श्रद्धालु राम कृपाल ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर फाफामऊ से पहले वह 5 घंटे जाम में फंसे रहे. फिर किसी तरह बेला कछार में वाहन खड़ा कर पैदल ही वहां से संगम घाट के लिए निकल पड़े.

वाहनों की संख्या बहुत अधिक : कुलदीप सिंह

एडीसीपी (यातायात) कुलदीप सिंह ने कहा, “वाहनों की संख्या बहुत अधिक है. यात्री इस कोशिश में हैं कि वे नजदीक से नजदीक आएं. इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है. हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी पड़ रही है.” सिंह के अनुसार, मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ अब आ रही है. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र के नजदीक की पार्किंग पहले भरी जा रही थी. उसके बाद दूर की पार्किंग भरी जा रही थी.

Prayagraj: devotees rest at an abandoned railway station during the ongoing mahakumbh mela

एडीसीपी (यातायात) ने बताया, “दूर की पार्किंग 50 प्रतिशत भर गई है. नजदीक वाली पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर वाली पार्किंग बड़ी है. उदाहरण के तौर पर आईईआरटी और बघाड़ा पार्किंग (मेला क्षेत्र के नजदीक) की क्षमता चार से पांच हजार वाहनों को खड़े करने की है, जबकि दूर की पार्किंग जैसे नेहरू पार्क और बेला कछार की पार्किंग में 20-25 हजार वाहन आ सकते हैं.” उन्होंने बताया कि स्नान पर्व पर स्थानीय लोगों के वाहन नहीं चलते हैं, लेकिन अभी सभी तरह के वाहन चल रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के आसार नहीं दिखते.

प्रयागराज जंक्शन बंद नहीं

प्रयागराज जंक्शन को बंद नहीं किया गया है. प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयाग राज संगम स्टेशन दिनांक 9 फरवरी को सुबह 1:30 से दिनांक 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा. महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहा है.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में पुलिस ने नहीं की लाठीचार्ज, झारखंड के पुराने वीडियो को वायरल करने वाले पर कार्रवाई

Mahakumbh traffic jam video : प्रयागराज स्टेशन पर भारी भीड़, सड़क पर घंटों फंसे श्रद्धालु, महाकुंभ में जाम से लोग परेशान 3
Exit mobile version