Mahakumbh Traffic Route : अपनी गाड़ी से जा रहे हैं कुंभ तो जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो फंस सकते हैं आप

Mahakumbh Traffic Route : महाकुंभ में मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर में ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है. यदि आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो पढ़ लें ये काम की खबर.

By Amitabh Kumar | February 11, 2025 10:37 AM

Mahakumbh Traffic Route : प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्ययवस्था लागू की है. इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के प्राइवेट और पब्लिक गाड़ियों को मंगलवार सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा. ऐसा इसलिए ताकि शहर में ट्रैफिक को लेकर दिक्कत न हो. श्रद्धालु पैदल आसानी से स्नान घाटों तक पहुंच सकें.

केवल इमरजेंसी सेवाओं को प्रतिबंध से छूट

अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है. केवल इमरजेंसी सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह स्पेशल टैफिक प्लान 12 फरवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी. मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के गाड़ियों पर भी यह नियम लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh Traffic Jam : महाकुंभ में जाम की खबर सुनने के बाद खुद एक्टिव हुए सीएम योगी, देर रात बुलाई बैठक

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए

हर दिशा से प्रयागराज में लोग पहुंच रहे हैं. इस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कुछ निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि सड़कों पर वाहनों की कतार न लगे. ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए. सीएम योगी ने महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद कहा, ”माघ पूर्णिमा पर खास सतर्कता-सावधानी जरूरी है. बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें.”

ये भी पढ़ें : Traffic Jam: झारखंड का बरही चौक 36 घंटे से जाम, गाड़ियों की लगीं लंबी कतारें, भूख-प्यास से बेहाल दिखे लोग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से विशेष बैठक कर सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्नान पर्व पर आने वालों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है. इसे देखते हुए बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए.

Next Article

Exit mobile version