Mahakumbh Video : प्रयागराज के संगम तट पर बुधवार को फिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. माघी पूर्णिमा होने की वजह से श्रद्धालु अपने पूरे परिवार के साथ संगम तट पर पहुंच रहे हैं और स्नान कर रहे हैं. अनुमान है कि आज करीब 2 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान करने पहुंच सकते हैं. पूरे शहर को 12 फरवरी तक नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. महाकुंभ मेले में संगम में स्नान करने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और आम स्नानार्थियों की संख्या मंगलवार को 45 करोड़ को पार कर गई.
महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या जा सकती है 50-55 करोड़ के ऊपर
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत कुल 81.60 लाख लोगों ने स्नान किया. अभी तक 45.58 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुंभ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई. मंगलवार को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई. संभावना है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है.
महाकुंभ पहुंचाने के लिए रोडवेज ने की अलग से व्यवस्था
यूपी रोडवेज ने प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को वापस पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. अलग से रिजर्व बसों के अलावा कनेक्टिंग सेवा के लिए शटल बसों का एक बेड़ा भी तैयार किया गया है. श्रद्धालुओं को घर वापसी के लिए 1200 रोडवेज बस रिजर्व है जो हर 10 मिनट में मौजूद होगी. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 मेला के मुख्य स्नान पर्वों के सफल संचालन के लिये बसों की पूर्ति हेतु 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि कर, क्षेत्रवार आवंटन किया गया है. इसके अलावा महाकुंभ के लिए 3050 बसें पहले से ही चल रहीं हैं. 3050 बसों के अलावा माघ पूर्णिमा और आगे के स्नान के लिए 1200 बसे रिजर्व में रखी गई हैं, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. महाकुंभ क्षेत्र से चार अस्थाई बस स्टेशन पहुंच रहे आगंतुकों के लिए हर 10 मिनट में रोडवेज बस मिलेगी.
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Traffic Updates: महाकुंभ जाने वाले रास्ते में जाम की क्या है स्थिति, देखें ट्रैफिक अपडेट
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा के रूप में स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. स्पष्ट आदेश है कि मेला क्षेत्र तथा प्रयागराज शहर में किसी भी स्नानार्थी, श्रद्धालु, कल्पवासी या आम नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो. ऐसे में, ट्रैफिक, गाड़ियों के अच्छी तरह से आने जाने की सुविधा, पार्किंग, सुरक्षा समेत विभिन्न पहलुओं पर पूरी तत्परता के साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है.