Mahakumbh Video : वीडियो देखकर संगम घाट आना छोड़ दोगे, अखिलेश यादव ने वीडियो किया शेयर
Mahakumbh Video : हर दिशा से लोगों के प्रयागराज पहुंचने के कारण जाम लग गया है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करके योगी सरकार पर निशाना साधा है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Mahakumbh-Viral-Video-1024x683.jpg)
Mahakumbh Video : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. 54 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- संगम के मुख्य नहान स्थान पर हर तरफ फैली अपरंपार गंदगी. इसकी सफाई का इंतजाम तुरंत किया जाए. ये गंदगी स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों तरह से बहुत हानिकारक है. इससे महाकुंभ की पवित्र-पावन छवि भी दूषित और धूमिल हो रही है. वीडियो में एक शख्स कहता नजर आ रहा है कि वीडियो देखकर संगम घाट आना छोड़ दोगे. पानी के अंदर चप्पलें तैर रही है. गंदगी फैली हुई है. अभी भी यहां बहुत भारी भीड़ है. लोगों की समझ में नहीं आ रहा कि यहां आना कितना खतरनाक है. यहां का पानी साफ नहीं है. देखें वीडियो
संगम के मुख्य नहान स्थान पर हर तरफ़ फैली अपरंपार गंदगी की सफ़ाई का इंतज़ाम तुरंत किया जाए। ये गंदगी स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों तरह से बहुत हानिकारक है। इससे महाकुंभ की पवित्र-पावन छवि भी दूषित और धूमिल हो रही है। pic.twitter.com/fXdofU4oi3
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2025