Mathura Video : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन जन्माष्टमी के भव्य समारोह के लिए सज-धज कर तैयार नजर आ रहा है. मंदिरों को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है. यहां रविवार को ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती दिखी. श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव ने बताया कि सोमवार को कृष्ण जन्मस्थान मंदिर 20 घंटे के लिए खुला रहेगा. मंदिर में उत्सव सुबह 5.30 बजे मंगला आरती और पंचामृत अभिषेक तथा देवता की पुष्पांजलि के साथ शुरू हो जाएगा. संत नृत्य गोपाल दास की अगुआई में मध्य रात्रि का ‘महा अभिषेक’ समारोह रात 11 बजे शुरू होगा. रात 12.40 बजे तक चलेगा, जिसका समापन ‘शयन आरती’ से होगा.
Read Also : Janmashtami 2024 : मथुरा में कितने घंटे खुलेगा मंदिर? जानें यहां