Meerut Building Collapse: मेरठ में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, 6 लोग बचाए गए, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दो मंजिल मकान शनिवार को भरभराक गिर गया. जिसमें 8 से 10 लोग फंस गए.

By ArbindKumar Mishra | September 14, 2024 8:17 PM

Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मेरठ की जाकिर कॉलोनी में एक इमारत गिर गई. जिसमें 8 से 10 लोग फंस गए थे. जिसमें 6 लोगों को बचाया गया. अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मकान ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है. पुलिस और दमकल अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं. मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने बताया, अब तक कुल 6 लोगों को बचा लिया गया है और अस्पताल भेज दिया गया है. 2-3 और लोगों के फंसे होने की आशंका है.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के लोहियानगर में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लिया. सीएमओ ने बताया, घायलों को अस्पताल भेजा गया और सीएम ने जिला अधिकारियों को उन्हें उचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Next Article

Exit mobile version