23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meerut News: बदमाशों ने 6 वर्षीय बच्ची का दिनदहाड़े किया था अपहरण, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

मेरठ में एक 6 साल की बच्ची के दिनदहाड़े अपहरण के बाद हड़कंप मच गया. इस बच्ची का नाम मायसा है जोकि जल निगम में कार्यरत महबूब की बेटी है. अपहरण के बाद बदमाशों ने बच्ची के पिता से फिरौती मांगी परंतु उसके 2 घंटे बाद वो, बच्ची को खुद ही घर छोड़ गए.

Meerut News: मेरठ में बीते दिन हुई अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया. एक 6 वर्षीय बच्ची जो कि अपने स्कूल से घर वापस लौट रही थी. उसको घर के बाहर से ही अपहरण कर्ताओं ने अगवा कर लिया था. इसके बाद बदमाशों ने बच्ची के परिजनों से तीन करोड़ की फिरौती भी मांगी थी. इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई शुरू की. पुलिस ने पूरे इलाके में खोजबीन की और बच्ची को ढूंढना शुरू किया. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि ये बदमाश कार्यवाई से डरकर घटना के कुछ घंटों बाद ही बदमाश बच्ची को सही सलामत उसके घर के बाहर वापस छोड़ गए. लेकिन पुलिस अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुटी रही और देर रात उन्हें एक मुठभेड़ के बाद तीनों अपहरण कर्ताओं को पकड़ लिया गया. इस मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस गोलीबारी में यूपी पुलिस के दो जवानों को भी गोली लगी है और उनका उपचार चल रहा है.

Also Read: Bahraich News: नहीं कम हो रहा भेड़ियों का आतंक, अब 5 साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार

फोन करके मांगी फिरौती फिर खुद वापस छोड़ गए बदमाश

यह घटना मेरठ के घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की है. इस 6 वर्षीय बच्ची का नाम मायसा जोकि जल निगम में JE महबूब की बेटी है. अपहरण की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसमें देखा जा सकता है की किडनैपर कार से आए आए और मायसा को उसके घर के बाहर से कार में बैठा लिया.इसे घटना के कुछ समय बाद बच्ची के पिता को फिरौती की कॉल आती है. कॉलर ने कहा- पैसे का बंदोबस्त कर लो, जल्दी जगह बताता हूं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों का दोबारा कॉल नहीं आया और इसके 2 घंटे के अंदर बेटी खुद ही सही सलामत घर वापस पहुंचा दी गई.

Also Read: Supaul News: अस्पताल में बिचौलिये तलाशते हैं कफन में जेब, जख्मी व गंभीर मरीजों पर बिचौलियों की रहती है गिद्ध दृष्टि

भागने का रास्ता ना सूझने के बाद शुरू कर दी थी फायरिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को महबूब के पूर्व ड्राइवर आकाश पर शक हुआ था. शक के बिनाह पर मुखबिर की सहायता से पुलिस आकाश के पास पहुंची जो कि अपने साथियों के साथ बैठा था. पुलिस की हलचल देखते ही आकाश वहां से बच निकलना चाहता था परंतु जब तक वो भागता पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी. भागने का रास्ता न सूझने पर आकाश और उसके साथियों ने पुलिस पर ही गोली चलाना शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आकाश और उसके एक साथी के पैर में गोली लगी है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन लोगों के पास से एक मोबाइल फोन, 2 तमंचे, 2 खोखा कारतूस और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है.

मेरठ के एसपी सिटी ने दी घटना की जानकारी

मेरठ में दिनदहाड़े हुई अपहरण की इस घटना के बारे में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि 6 महीने पहले आकाश को महबूब ने काम से निकाल दिया था. आकाश पर 50 हजार रुपये की चोरी के आरोप था. इस घटना से गुस्साए आकाश और उसके दो दोस्तों ने अपहरण की प्लानिंग की. किराए की गाड़ी लेकर दोपहर 1:30 बजे बच्ची का अपहरण किया. पुलिस की चेकिंग से घबराकर आरोपियों ने बच्ची को घर छोड़ दिया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें