मेरठ में पुलिस की पहरेदारी में प्रेमिका की हुई शादी, प्रेमी ने दिया था मंडप से उठा ले जाने की धमकी
मेरठ में एक युवती का शादी दूसरी जगह तय होने से नाराज प्रेमी उसे मंडप से उठाने की धमकी दे डाली. साथ ही 14 लाख रुपए की डिमांड की. एसएसपी के आदेश पर युवती की शादी के दौरान मंडप के बाहर पुलिस मुस्तैद रही. पुलिस की निगरानी में युवती की शादी कराई गई.
मेरठ में एक युवती का शादी दूसरी जगह तय होने से नाराज प्रेमी उसे अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. साथ ही 14 लाख रुपए की डिमांड की. रुपए नहीं देने पर युवती को शादी के मंडप से उठाने की धमकी दी, जिससे परेशान पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की थी. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने कार्रवाई का आदेश दिया था. एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार की शाम युवती की शादी के दौरान मंडप के बाहर पुलिस मुस्तैद रही. पुलिस की निगरानी में युवती की शादी कराई गई. दरअसल, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड निवासी युवती ने एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए बताया था की नौकरी के दौरान बहसूमा के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई थी. इस दौरान दोनों करीब आ गए. कुछ दिन पूर्व युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था. शादी की जानकारी होने के बाद आरोपी उसे परेशान करना शुरू कर दिया. तीन दिन पूर्व आरोपी ने उसके भाई को फोन कर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली और कहा कि शादी के मंडप से उठा ले जाएगा. आरोपी ने 14 लाख रुपए की मांग की थी.
Also Read: UP News: स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए बस्ती और औरैया को मिलेगा 7वां जेआरडी मेमोरियल अवार्ड
ड्रोन कैमरे से भी हुई निगरानी
मामले की जानकारी होने के बाद एसएसपी ने कंकरखेड़ा पुलिस को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया. युवक का धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. शुक्रवार को रोहटा रोड स्थित एक मंडप में युवती की शादी थी. इस दौरान कंकरखेड़ा पुलिस मंडप के बाहर व अंदर मौजूद रही. सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. साथ ही पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे युवकों से पूछताछ की और चेकिंग के बाद अंदर जाने दिया. वहीं कंकरखेड़ा थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने कहा की शादी के दौरान पुलिस बल तैनात रहा.
Also Read: UP News: यूपी में मिले 10015 एक्टिव टीबी मरीज, कुशीनगर में सबसे ज्यादा, चित्रकूट में सबसे कम पेशेंट
छेड़खानी के विरोध में युवती व परिजनों की पिटाई, दो आरोपी गिरफ्तार
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करना युवती व उसके परिजनों को भारी पड़ गया. शुक्रवार को आरोपियों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार की जमकर पिटाई कर दी. महिलाओं से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दरअसल, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है. वहीं पीड़िता का पति चेन्नई में कपड़े की फैक्टरी में काम करता है. उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसकी बेटी के साथ काफी समय से छेड़खानी करते आ रहे थे. जिसको लेकर पूर्व में भी पीड़ित महिला ने आरोपियों के परिजनों से शिकायत की थी. बावजूद इसके आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.
दो दिन पूर्व उसकी बेटी दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी. इसी बीच दोनों आरोपियों ने उसकी बेटी पर अश्लील कमेंट कर दिए. जिसका युवती ने विरोध किया. आरोपियों ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी थी. आरोप है कि शुक्रवार सुबह दोनों आरोपी उसके घर के बाहर टहल रहे थे. आरोपियों ने युवती को देखते ही कमेंट्स करने शुरू कर दिए. इसके बाद पीड़ित परिजन भी घर से बाहर आ गए. दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी होने लगी. दोनों आरोपियों ने महिलाओं पर लात घुसो की बरसात कर दी. लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. मारपीट का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. हमलावर धमकी देते हुए मौके से भाग गए. सूचना का पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी रहीसुद्दीन व इमरान को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.