12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर आजाद को स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया समर्थन

Lok Sabha Election 2024 स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया है. उन्होंने पार्टी की दिल्ली में रैली भी की थी.

लखनऊ: यूपी (Lok Sabha Election 2024) की नगीना सीट से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद को स्वामी प्रसाद मौर्य ने समर्थन देने की घोषणा की है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने समर्थन देने का एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें उन्होंने नगीना की जनता से चंद्रशेखर आजाद को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है. चंद्रशेखर आजाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को धन्यवाद दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि हारेगा अभिमान, जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई है अपनी पार्टी
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया है. उन्होंने पार्टी की दिल्ली में रैली भी की थी. हालांकि वो लगातार पीडीए की लड़ाई में अखिलेश यादव का साथ देने की बातकर रहे हैं. अब उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को समर्थन दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा है कि ‘चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है. वो युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता से अपार समर्थन भी मिल रहा है. अतः नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हे प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूं.’

Also Read: ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन PDM ने यूपी से उतारे सात प्रत्याशी

चंद्रशेखर ने धन्यवाद दिया
वहीं चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर लिखा है कि ‘राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई
स्वामी प्रसाद मौर्य का इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया. विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान. जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें