Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में रविवार रात दो पक्षों में बच्चों के विवाद के बाद गोली चल गई, जिसमें एक महिला और युवक की मौत हो गई. दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार रात बच्चों की कहासुनी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने धर्म स्थल में घुसकर फायरिंग कर दी, जिससे दूसरे पक्ष का 35 वर्षीय मैराज गोली लगने से जख्मी होकर वहीं गिर गया. इससे नाराज होकर दूसरे पक्ष ने भी फायरिंग की, जिसमें गोली पहले पक्ष के इकबाल की पत्नी 45 वर्षीय अफरोज को लगी.
दोनों पक्षों में फायरिंग से इलाके के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिए. वहीं गोली लगने से घायल पुरुष और महिला को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों पक्ष फिर एक दूसरे पर आरोप लगाकर भिड़ने को तैयार हो गए. लेकिन, पुलिस अफसरों ने स्थिति को संभाला. वहीं तनाव की स्थिति के मद्देनजर सलेमपुर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने हत्याकांड को लेकर दोनों पक्षों से जुड़े लोगों के घरों पर दबिश दी. लेकिन, आरोपी फरार हैं.
वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले गांव के इकबाल और मेहराज पक्ष के बच्चों में आपस में कहासुनी हो गई थी. विवाद ज्यादा बढ़ने पर ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया. लेकिन, रविवार को रोजा इफ्तार के बाद जब सभी लोग गांव में ही मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए तो दोनों पक्ष भी वहां पहुंच गए. इसके बाद इनमें फिर विवाद हो गया और कई राउंड फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.