Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर में बीजेपी और सपा में जोरदार टक्कर? किसे चुनेगी जनता

Milkipur By Election Result: अब से थोड़ी देर बाद अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा सामने आने वाला है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 8, 2025 7:24 AM

Milkipur By Election Result: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा आज आने वाला है. सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. बात दें कि अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त लड़ाई दिख रही है. सपा ने अजित प्रसाद को उतारा है वहीं बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को उतारा है.

क्या है मिल्कीपुर सीट का सियासी गणित

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख 70 हजार मतदाता हैं और इस बार के उपचुनाव में यहां से 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी से अजित प्रसाद और बीजेपी से चंद्रभान पासवान चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीएसपी ने उपचुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. मिल्कीपुर विधानसभा सीट एक आरक्षित सीट है.बीएसपी भले इस चुनाव में नहीं उतरी हो लेकिन बीएसपी का परंपरागत वोटर्स यहां जीत-हार में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस सीट पर दलित वोटर्स अधिक संख्या में हैं और जिस तरफ इनका झुकाव रहा उनका जीतना लगभग तय है.

Next Article

Exit mobile version