Milkipur By Election : मिल्कीपुर हार का डर सता रहा है सपा को? अखिलेश यादव ने कहा- बोगस वोटिंग जमकर हुई

Milkipur By Election : अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने धांधली की है. चुनाव आयोग कार्रवाई करे. सपा कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया.

By Amitabh Kumar | February 6, 2025 7:34 AM

Milkipur By Election : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और स्थानीय प्रशासन पर तीखा हमला किया है. उन्होंने सत्तस पर काबिज दल पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने और अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया. सपा नेता ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की भी मांग की. सपा के द्वारा जारी एक बयान में यादव ने दावा किया, ‘‘पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक रहा. दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया-धमकाया गया.’’

मिल्कीपुर में पड़ा बोगस वोट: अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए. बीजेपी के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की. पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिलता नजर आया. पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया.’’ यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन ने वोटरों के बीच डर का माहौल बनाया. प्रशासन ने मतदान को प्रभावित किया गया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के समर्थकों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने बोगस वोट किया. यादव ने कहा कि फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने स्वयं पकड़ा है.

ज्यादातर बूथों पर ईवीएम खराब : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘मिल्कीपुर उपचुनाव में रायपट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले ने साफ कर दिया कि बीजेपी सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त हैं. चुनाव आयोग को और क्या सबूत चाहिए.’’ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए निर्वाचन आयोग से शिकायत की कि कुछ बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार एवं चौकी प्रभारी (खंडासा) अनुराग पाठक व पीठासीन अधिकारी ने मिलकर मतदान को प्रभावित किया. उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों पर समाजवादी पार्टी के एजेंटों को बाहर कर दिया गया. ज्यादातर बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं.

ये भी पढ़ें : Milkipur By Election 2025: बीजेपी या समाजवादी पार्टी! कौन होगा मिल्कीपुर का विजेता, 8 फरवरी को फैसला

बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा : सपा

अखिलेश यादव ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी पहचान करने के बहाने उन्हें भयभीत और अपमानित किया गया. यादव ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी ने चुनाव प्रक्रिया को ध्वस्त कर दिया है. वह लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है. उपचुनाव सिर्फ खानापूर्ति आयोजन बनकर रह गया है. सरकार के अधिकारी, कर्मचारी खुलेआम फर्जी मतदान कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया.’’

मिल्कीपुर उपचुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई

मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है. पिछले साल के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी.

Next Article

Exit mobile version