इन बदमाशों के दो साथी फरार हैं. इन बदमाशों ने 17 जुलाई को कासना थाना क्षेत्र में 16 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने इनके पास से लूटीगयी रकम में सेचार लाख रुपए बरामद किए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि आज सुबह थाना कासना पुलिस को सूचना मिली थी कि सिग्मा सेक्टर प्रथम के एक मकान में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबीकार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वाराचलायीगयी गोली भूरा नामक एक बदमाश के पैर में लगी. पुलिस ने घेराबंदी करके भूरा, कपिल और दिनेश नामक तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे.
एसएसपी ने बताया किपकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार व 16 लाख रुपए की लूट की राशि में से चार लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि इन बदमाशों ने जुलाई में एक थोक विक्रेता अमित भाटी से 16 लाखोंरुपए की लूट की थी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दर्जनों लूट की वारदातें करनी स्वीकार की है. पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है इनके फरार साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.