यूपी : परिवार के लोगों ने शराब पीने से मना किया, तो तीन दोस्तों ने उठाया यह खौफनाक कदम

नोएडा : शराब पीने को लेकर जब घर वालों ने डांटा तो तीन दोस्तों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. तीनों का शव आज सुबह छपरौला गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया. थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि पतवाडी गांव के रहने वाले तीन युवकों — संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 2:19 PM

नोएडा : शराब पीने को लेकर जब घर वालों ने डांटा तो तीन दोस्तों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. तीनों का शव आज सुबह छपरौला गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया. थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि पतवाडी गांव के रहने वाले तीन युवकों — संजय यादव पुत्र बालू यादव (18 वर्ष), कपिल यादव पुत्र बिजेंद्र यादव (18 वर्ष) तथा रोहित यादव पुत्र रणवीर यादव (19 वर्ष) को बीती रात उनके परिजनों ने शराब पीने के लिये डांटा था.

उन्होंने बताया कि इसके बाद तीनों दोस्त घर से निकलकर छपरौला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने फिर से शराब पी और आत्महत्या करने के इरादे से रेल की पटरी पर लेट गये तभी ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से पुलिस को शराब की खाली बोतलें मिली हैं. उन्होंने बताया कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके परिजनों ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है.

Next Article

Exit mobile version