नोएडा : किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में 4 गिरफ्तार

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक किशोरी को अगवा कर कथितरूप सेदुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे चार बदमाशों को बीती रात नोएडा की थाना जेवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारसभी बदमाश इससे पहले भी जेवर क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या के एक मामले में शामिल रहे हैं. जेवर के पुलिस उपाधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 2:59 PM

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक किशोरी को अगवा कर कथितरूप सेदुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे चार बदमाशों को बीती रात नोएडा की थाना जेवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारसभी बदमाश इससे पहले भी जेवर क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या के एक मामले में शामिल रहे हैं.

जेवर के पुलिस उपाधीक्षक जगराम जोशी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात गश्त पर निकली थाना जेवर पुलिस ने मंगरौली अंडरपास के पास से नीरज, मोनू, रिंकू और टिंकू को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों ने कुछ दिन पहले कस्बा जेवर से एक किशोरी को अगवा कर कथित रूप से उससेदुष्कर्म किया था. अधिकारी ने बताया कि एक वर्ष पहले कस्बा जेवर में मनोज नामक व्यक्ति की इन चारों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार, हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version