डासना टोल प्लाजा : भाजपा विधायक के साथ कहासुनी के बाद टोल कर्मचारी फरार

गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक टोल प्लाजा पर कथित रूप से अवैध तरीके से टोल जमा करने के मामले में भाजपा विधायक से हुई कहा सुनी के बाद टोल प्लाजा के कर्मचारी वहां से भाग गये और कई घंटे तक बूथ खाली रहा. बहरहाल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कहा कि एजेंसी टोल जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 11:13 AM

गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक टोल प्लाजा पर कथित रूप से अवैध तरीके से टोल जमा करने के मामले में भाजपा विधायक से हुई कहा सुनी के बाद टोल प्लाजा के कर्मचारी वहां से भाग गये और कई घंटे तक बूथ खाली रहा. बहरहाल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कहा कि एजेंसी टोल जमा करने के लिए अधिकृत है. इस दौरान गाजियाबाद जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित डासना का बूथ खाली रहा और कई वाहन बिना टोल चुकाये ही वहां से आते-जाते रहे. विधायक दलबीर सिंह ने कहा कि दोपहर बाद जब वह टोल बूथ पहुंचे तब वहां लंबी कतार लगी थी और उन्होंने कर्मचारियों से देरी का कारण पूछा था.

उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि उन्हें बताया गया है कि वे लोग टोल जमा करने के लिये अधिकृत नहीं हैं और उनकी मियाद काफी समय पहले खत्म हो चुकी है और लिया जा रहा टोल वैध नहीं है. उन्होंने बताया कि मेरी पहचान जानने के बाद वे वहां से फरार हो गये जिससे संदेह और बढ गया। इसलिए मैंने जिलाधीश ऋतु माहेश्वरी से बात की और घटना से उन्हें अवगत कराया तथा मामले में उनसे जांच का अनुरोध किया. ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें-
यूपी : योगी सरकार ने दिये कुपोषण मुक्त गांव बनाने के निर्देश

Next Article

Exit mobile version