हॉली-डे पैकेज के नाम पर ठगी का धंधा, दक्षिण भारतीय लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार

नोएडा :यूपीमें नोएडा की साइबर सेल ने होली-डे पैकेज के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात और आंध्र प्रदेश के हजारों लोगों से ठगी करने की बात कबूली है. नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 5:22 PM

नोएडा :यूपीमें नोएडा की साइबर सेल ने होली-डे पैकेज के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात और आंध्र प्रदेश के हजारों लोगों से ठगी करने की बात कबूली है. नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई के रहने वाले बिरेंद्र सुरेश गुप्ता ने नोएडा की साइबर सेल से शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने सस्ते और लुभावने होली-डे पैकेज का लोभ देकर उन्हें ठग लिया है.

एसपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही नोएडा साइबर सेल ने बीती रात सेक्टर-65 स्थित एक कॉल सेंटर पर छापा मारा. वहां से पुलिस ने इमरान, पंकज शाह, दीप किशोर व अंकित चौहान को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने आप सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कॉल सेंटर खोला है. इस कॉल सेंटर के माध्यम से वे लोग दक्षिण भारत के लोगों से संपर्क करते हैं तथा उन्हें भारत भ्रमण के लिए सस्ते और लुभावने होली-डे पैकेज का ऑफर कर उनसे ठगी करते हैं.

एसपी ने बताया कि इन लोगों ने हजारों लोगों को ठगने की बात स्वीकार की है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सुदूर प्रांत के लोगों को इसलिए अपना शिकार बनाते हैं ताकि वे दूर होने की वजह से नोएडा में आकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करे सकें. इनमें से इमरान व पंकज बीटेक हैं.

पुलिस ने इनके पास से पांच कंप्यूटर, लैपटॉप व फोन आदि बरामद किया है. ये लोग ग्राहकों से गेटवे के माध्यम से पैसा लेते थे. पैसा लेने के बाद ये लोग वह मोबाइल फोन बंद कर देते थे. जिसके माध्यम से इनकी ग्राहकों से डिलिंग होती थी.

ये भी पढ़ें…घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version