नोएडा: जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार करने के संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बिसरख के थानाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता के गांव का रहने वाला सतेंद्र शर्मा उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और बच्ची के साथ बलात्कार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी अभी फरार है. एक अन्य घटना में पुलिस को सेक्टर-6 के पास आज सुबह एक युवक का शव मिला है.
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सेक्टर-6 में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे पुलिस दल के अनुसार मृतक की शिनाख्त दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी राहुल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि युवक नशे की हालत में सड़क किनारे सो गया और ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी.पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-
याेगी सरकार ने पेश किया 11,388 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट