शौहर ने बिना बताये मायके जाने पर फोन पर ही दिया तलाक

कौशांबी : जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक शौहर द्वारा अपनी बेगम को मोबाइल फोन पर तीन तलाक दिये जाने की घटना सामने आयी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुगलसराय जिले के चंदौली निवासी सोहराब अपनी बेगम रोजी और चार बच्चों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 3:31 PM

कौशांबी : जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक शौहर द्वारा अपनी बेगम को मोबाइल फोन पर तीन तलाक दिये जाने की घटना सामने आयी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुगलसराय जिले के चंदौली निवासी सोहराब अपनी बेगम रोजी और चार बच्चों के साथ मंझनपुर कस्बे के चकनगर मोहल्ले में किराये पर रह रहा था. पति-पत्नी में आये दिन झगड़ा होता रहता था. कुछ दिन पहले सोहराब की पत्नी उसे बिना बताये मायके चली गयी थी. इससे नाराज होकर सोहराब चारों बच्चों को लेकर अपने गांव मुगलसराय चला गया था.

उसकी बेगम रोजी शनिवार को मायके से वापस लौटी तो पति और बच्चे घर पर नहीं थे. रोजी ने शौहर को फोन किया, तो उसने मोबाइल फोन पर ही उसे तीन बार तलाक बोल कर कहा कि अब वह उसके साथ नहीं रहेगा. पुलिस अधीक्षक कौशांबी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि रोजी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के शौहर सोहराब की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version