नोएडा : चलती कार में अचानक लगी आग, जिंदा जल गये मां-बेटे, ससुर घायल

नोएडा : नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के फलैदा रोड के पास बीती रात एक मारुति वैगनआर कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाने से एक महिला और उसके ढाई साल के बच्चे कि आग में झुलसकर मौत हो गयी, जबकि महिला का ससुर इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गया. थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 5:10 PM

नोएडा : नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के फलैदा रोड के पास बीती रात एक मारुति वैगनआर कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाने से एक महिला और उसके ढाई साल के बच्चे कि आग में झुलसकर मौत हो गयी, जबकि महिला का ससुर इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गया. थाना रबूपुरा के थानाध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव कपना के रहने वाले मदन पाल सिंह फरीदाबाद में रहकर कारोबार करते हैं और कल रात वह अपने पैतृक गांव आये हुए थे.

राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि रात 11 बजे के करीब मदनपाल अपनी बहू सरोज (28) और पोते कालू (ढाई साल) के साथ अपनी वैगनआर कार से जब फरीदाबाद जा रहे थे, तभी गांव फलैदा के पास उनकी कार में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में मदनपाल की बहू सरोज और ढाई वर्षीय पोते कालू की आग में झुलसकर मौत हो गयी, जबकि वह खुद गंभीर रूप से झुलस गये.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग एवं पुलिस ने आग पर काबू पाया. दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के चलते गांव फलैदा के पास रात काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

ये भी पढ़ें…घर में घुसकर किशोरी से अश्लील हरकत कर रहा था कांस्टेबल, भीड़ के हत्थे चढ़ा, उसके बाद…

Next Article

Exit mobile version