19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगार युवक व्हाट्सएप पर चला रहा चाइल्ड पोनोग्राफी ग्रुप, गिरफ्तार, ग्रुप में विदेशी सदस्य भी शामिल

नोएडा / लखनऊ : सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद से चाइल्ट पोर्नोग्राफी चलानेवाले व्हाट्सएप ग्रुप के संचालक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, ग्रुप एडमिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रुप बना कर वीडियो प्रसारित करता था. गिरफ्तार 20 वर्षीय युवक निखिल वर्मा एक आभूषण विक्रेता के यहां काम करनेवाले कर्मी का बेरोजगार बेटा […]

नोएडा / लखनऊ : सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद से चाइल्ट पोर्नोग्राफी चलानेवाले व्हाट्सएप ग्रुप के संचालक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, ग्रुप एडमिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रुप बना कर वीडियो प्रसारित करता था. गिरफ्तार 20 वर्षीय युवक निखिल वर्मा एक आभूषण विक्रेता के यहां काम करनेवाले कर्मी का बेरोजगार बेटा है. वह भी स्नातक कर रहा है. इस ग्रुप में 119 सदस्य हैं. यह व्हाट्सएप ग्रुप उत्तर प्रदेश, नोएडा और दिल्ली से संचालित किया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक, इस ग्रुप में चार एडमिन बनाये गये हैं. ग्रुप के 119 सदस्य भारत समेत अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको, केन्या, नाइजीरिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका से हैं. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क समेत कई अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किये हैं. निखिल वर्मा के इस ग्रुप में दिल्ली के नफीस रजा, जाहिद, मुंबई के ओमप्रकाश चौहान और नोएडा के आदर्श एडमिन हैं. इन चारों को भी आरोपित करते हुए सीबीआई पूछताछ कर रही है. सीबीआई के मुताबिक, आरोपित निखिल वर्मा को खुफिया एजेंसी की निगरानी और आईपी एड्रेस मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें