22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरप्रदेश के हापुड़ में पद्मावत एक्सप्रेस से कट कर छह लोगों की मौत, घर लौटते समय हुआ हादसा

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में रेलवे लाईन पार करते समय छह लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं.जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चलकर फैजाबाद जानेवाली पद्मावत एक्सप्रेस पिलखुवा में रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ […]

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में रेलवे लाईन पार करते समय छह लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं.जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चलकर फैजाबाद जानेवाली पद्मावत एक्सप्रेस पिलखुवा में रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ देर के लिए रूकी. इस दौरान कुछ दैनिक यात्री ट्रेन से उतर कर पटरी पार करने लगे, तभी दूसरी तरफ आ रही एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आ गये. हादसे में पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक युवक की मौत हो गयी.

मरनेवालों की पहचान सर्वोदय नगर निवासी विजय, आकाश, और सादिकपुरा के आरिफ, सलीम, अजय और समीर के रूप में हुई है. सभी युवक ठेके पर रंगाई-पुताई का काम करते थे. काम मिलने पर गाजियाबाद से हैदराबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गये थे. लेकिन, ट्रेन छूटने पर रेल पटरियों के रास्ते ही घर लौट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें