UP में फिर हुआ ट्रेन हादसा, तेज रफ्तार रेलगाड़ी से टकराया ट्रक, उड़ गये परखच्चे

हापुड़ : देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां पर एक ट्रक तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया. इस दुर्घटना में ट्रक के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गये हैं. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2018 10:11 AM

हापुड़ : देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां पर एक ट्रक तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया. इस दुर्घटना में ट्रक के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गये हैं. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौके पर मौत होने की खबर है. वहीं, ट्रेन का एक ड्राइवर बुरी तरह घायल है, जबकि इस रेल हादसे में ट्रेन में तैनात दूसरे ड्राइवर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इलाज के लिए उन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, हादसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

इसे भी पढ़ें : यूपी: खतौली ट्रेन हादसे में कम से कम 21 की मौत

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिकम, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी पहुंच गये हैं. अधिकारियों के अनुसार, राहत बचाव कार्य जारी है. हादसे के चलते दिल्ली से लखनऊ जा रही राजधानी एक्सप्रेस को फिलहाल रोक दिया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का तेज हुआ है. फिलहाल, ट्रैक को क्लीयर किया जा रहा है. उधर, रेलवे ने घटना की जांच के आदेश भी दिये हैं. पुलिस ने लापरवाही के आरोप में गेटमैन और ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, हापुड़ के पिलखुवा में ट्रेन और ट्रक की टक्कर शनिवार तड़के हुई है. जानकारी के मुताबिक, पिलखुवा रेलवे स्टेशन के निकट मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही लोकल ट्रेन से रोटी से भरे ट्रक टकरा गयी. टक्कर होते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गये. वहीं, ट्रक ड्राइवर सहित एक अन्य की मौत हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक के टुकड़े दूर तक फैले हुए हैं और आने व जाने वाला ट्रैक प्रभावित है. ट्रैक साफ होने के बाद ट्रेनों को रवाना किया जायेगा.

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने की 22 फरवरी को दादरी में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक ने रामगढ़ फाटक को टक्कर मारकर तोड़ दिया था. आरोपी ड्राइवर रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच ट्रक को छोड़कर भाग गया. ट्रक के फंसने से राजधानी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें प्रभावित हुईं थीं. बाद में ट्रक को आरपीएफ ने कब्जे में ले लिया था.

Next Article

Exit mobile version