13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह घोटाला : शादीशुदा जोड़ों ने सामूहिक विवाह में रचाई दोबारा शादी, घोटाले की जांच के लिए समिति गठित

नोएडा : उत्तर प्रदेश में गरीब बेटियों की शादी के लिए शुरू की गयी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गौतम बुद्ध नगर जनपद में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. दहेज में मिलनेवाले सामान और रकम की लालच में पहले से शादीशुदा 11 जोड़ों ने सरकारी आयोजन में शामिल होकर दोबारा शादी रचा ली. इस […]

नोएडा : उत्तर प्रदेश में गरीब बेटियों की शादी के लिए शुरू की गयी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गौतम बुद्ध नगर जनपद में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. दहेज में मिलनेवाले सामान और रकम की लालच में पहले से शादीशुदा 11 जोड़ों ने सरकारी आयोजन में शामिल होकर दोबारा शादी रचा ली. इस खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया. यह समिति घोटाले की जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट देगी.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के वाईएमसीए क्लब में 66 जोड़ों का विवाह जिला प्रशासन ने संपन्न कराया था. प्रत्येक नवदंपति को शासन की योजना के तहत 20 हजार रुपये नकद, गहने, उपहार तथा अन्य सामान दिया गया था. बताया जाता है कि इस योजना में मिलनेवाली रकम, ज्वेलरी और अन्य सामान के लालच में 11 शादीशुदा जोड़ों ने फिर से शादी रचा ली. यह सभी जोड़े दनकौर थाने के चिति नगला गांव के रहनेवाले हैं. तीन जोड़ों के तो बच्चे भी हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की है, जो मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने बताया कि अगर आरोप सही पाये गये, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में यह पहला घोटाला नहीं है. इससे पहले औरैया जनपद में नवदंपतियों को उपहार में मिलनेवाले पायल, बिछुए चांदी की जगह लोहे की निकली थी. इस मामले की भी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें