नोएडा : नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, अारोपी फरार
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 24 थानाक्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित पार्क में घूमने गयी एक युवती को एक व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे कथित रूप सेदुष्कर्म किया. पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवती ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि आठ मार्च को […]
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 24 थानाक्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित पार्क में घूमने गयी एक युवती को एक व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे कथित रूप सेदुष्कर्म किया. पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवती ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि आठ मार्च को वह सेक्टर-12 स्थित पार्क में घूमने गयी थी. वहां पर बरौला गांव निवासी ठेकेदार जितेंद्र पहुंचा.
युवती का आरोप है कि उसने उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करके उससे बलात्कार किया. सीओ ने बताया कि आज शाम में वह मामले की शिकायत करने थाने पहुंची. पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार है.