बड़ी कार्रवाई ! नोएडा में यूजर डाटा हैक करने वाले 100 धोखेबाज गिरफ्तार
नोएडा: उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल ने प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों और बीमा कंपनियों के यूजर डेटाबेस को हैक करने वाले करीब100 धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने आज बताया कि गिरोह ने डेटा बेचने को अपना व्यापार बना लिया था और कॉल सेंटर संचालकों […]
नोएडा: उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल ने प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों और बीमा कंपनियों के यूजर डेटाबेस को हैक करने वाले करीब100 धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने आज बताया कि गिरोह ने डेटा बेचने को अपना व्यापार बना लिया था और कॉल सेंटर संचालकों से प्रति डेटा10 रुपये शुल्क वसूलते थे.
पुलिस ने बताया कि उप्र एसटीएफ( साईबर शाखा) ने100 धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल और बीमा कंपनियों के यूजर डेटाबेस को हैक कर उन तक पहुंच बनाई. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पूरे एनसीआर में फैला हुआ था. सिंह ने कहा कि आगे और छापेमारी और कार्रवाई जारी है और अधिक गिरफ्तारियों की उम्मीद है. हमने कंपनियों से हैक किये गये डेटा के विवरण उपलब्ध कराने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-
UP- मिड डे मील खाकर कस्तूरबा गांधी स्कूल के 40 बच्चे बीमार