दोस्त ने किया किनारा, तो करवा दिया एसिड अटैक, आईसीयू में एडमिट
गाजियाबाद : उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से एसिड अटैक की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक अॅाटो के पिछले सीट पर बैठी तीन महिलाओं के चेहरे पर एसिड फेंका गया है. एसिड फेंके जाने के तुरंत बाद ही उनके चेहरे पर जलन शुरू हो गयी और उनके चेहरे पर फफोले पड़ गये. […]
गाजियाबाद : उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से एसिड अटैक की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक अॅाटो के पिछले सीट पर बैठी तीन महिलाओं के चेहरे पर एसिड फेंका गया है. एसिड फेंके जाने के तुरंत बाद ही उनके चेहरे पर जलन शुरू हो गयी और उनके चेहरे पर फफोले पड़ गये. महिलाओं की चीख से सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी.
घटना कल सुबह नौ बजे व्यस्त सड़क जीटी रोड पर हुई. जिन तीन महिलाओं पर एसिड हमला हुआ उनमें से एक महिला की 27 वर्षीय दोस्त को इस मामले में संदिग्ध माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि दो आदमी को इस काम के लिए पैसे दिये गये थे. वे पल्सर बाइक पर सवार थे. उन्होंने मोहननगर मेट्रो स्टेशन के पास अपनी बाइक को अॅाटो के पास ले आये और एसिड अटैक करने के बाद वहां से भाग गये.
इनके निशाने पर एक 23 वर्षीय इंश्योरेंस एक्सक्यूटिव थी, जो दाहिनी ओर बैठी थी. इसके अतिरिक्त 20 साल की अंशु और 45 साल की कमला भी इस हमले का शिकार हो गयीं. इनके अतिरिक्त एक 40 साल का आदमी भी इस हमले में घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि पिछले साल पीड़िता के परिवार वालों ने संदिग्ध महिला के खिलाफ तीन शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस का कहना है कि इन दोनों के बीच काफी घनिष्ठता थी और दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया था. वे हमेशा एक दूसरे से फोन पर बातें भी किया करतीं थीं साथ ही नोएडा में एक साथ काम करतीं थीं. इससे पीड़िता के परिजन नाराज थे और उनके कहने पर उसने इंश्योरेंस कंपनी ज्वाइंन कर ली थी और अपनी दोस्त से दूरी बना ली थी, जिससे वह नाराज थी.
पीड़ित महिला के परिजनों ने उसकी दोस्त के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है. आईपीसी की धारा 326‘ए’ के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता को आईसीयू में भरती कराया गया है और डॉक्टर उसकी देखरेख कर रहे हैं.