नोएडा : उत्तर प्रदेशकेनोएडा में रविवार को हुए एनकाउंटर में पुलिस ने इनामी बदमाश श्रवण चौधरी को मार गिराया गया.इसकेसाथ हीयूपीके सहारनपुर, गाजियाबाद, दनकौर में भी पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिली है. पिछले 12 घंटों में नोएडा-ग्रेनो मेंतीन मुठभेड़ हुई हैं. बतादें कि श्रवणचौधरी पर दिल्ली और नोएडा में कुल एक लाख का इनाम रखा गया था. श्रवण पर दो जगहों पर कईमामलेदर्ज थे. डीजीपी हेडक्वॉटर ने बताया कि श्रवण के पास से एके-47 जैसे खतरनाक हथियार मिले हैं. उसका एनकाउंटर नोएडा फेज 3 के पास हुआ.
#Visuals from #Noida: Criminal with Rs 1 Lakh reward injured during an encounter with police, later died during treatment. One AK 47 confiscated. pic.twitter.com/mp5idfK7bo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2018
वहीं, टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, एक एनकाउंटर दनकौर में हुआ, वहां दो बदमाशों को गोली थी. फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं.बताया जा रहाहै कि दोनों नोएडा से ट्रक चोरी करके ला रहे थे. हालांकि उनके दो अन्य साथी फिलहाल फरार होने में कामयाब हो गये है.
मुठभेड़ में इनामी बदमाश की मौत, दरोगा घायल
सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मार गिराया, जबकि बदमाशों की गोली लगने से एक दारोगा घायल हो गया. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक किसान से लूटी गयी एक लाख रुपये नकद और बाइक बरामद की है. एसएसपी ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को यह सूचना मिली कि थाना सरसावा इलाके में बदमाशों ने मनोहपुर के रहने वाले किसान नवाब को गोली मारकर उनसे एक लाख रुपये नकद और बाइक लूट ली. सूचना मिलते ही थाना सरसावा, थाना मण्डी की स्वाट टीम हरकत में आ गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी.
कुमार ने बताया चिलकाना की ओर से बाइक पर आ रहे बदमाशों ने पुलिस और स्वाट टीम को देखकर उन पर गोली चलायी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक बदमाश मारा गया. जबकि बदमाशों की गोली लगने से थाना मंडी में तैनात दारोगा सचिन शर्मा घायल हो गये. उन्होंने बताया कि मारे गये बदमाश की पहचान सलीम के रूप में हुई है. सलीम पर 25 हजार रुपये का इनाम था. हालांकि, मुठभेड़ के दौरान सलीम का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. बदमाश के पास से एक लाख रुपये नकद, पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस और लूटी गयी बाइक बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि घायल दरोगा को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले शनिवार रात गाजियाबाद में भी एक एनकाउंटर हुआ था. वहां राहुल नाम केअपराधी को पकड़ा गया है. उस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ. मुठभेड़ एलएलटी बेहरामपुर के पास चेंकिग के दौरान हुई. वहां एक बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया.जिसके बाद युवक ने बाइक रोकने के साथ ही पुलिस पर फायरिंग कर दी. एक गोली वहीं खड़े नरेश सिंह को लग गयी. इसके बाद पुलिस वालों ने बदमाश को घेरते हुए फायरिंग की. पुलिस की गोली उसकी जांघ में लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. गोली से घायल थाना प्रभारी व बदमाश को इलाज के लिए विजय नगर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.