नोएडा : टीवी चैनलों में आरएसएस का पक्ष रखने वाले संघ विचारक राकेश सिन्हा को कल नोएडा पुलिस उठाकर ले गयी. सीएनएन न्यूज 18 स्टू़डियों के शो में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने गलती से उन्हें दलित एक्टिविस्ट समझ लिया. राकेश सिन्हा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एसएचओ अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में जबरन पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गयी. उनका व्यवहार अशोभनीय था. भीड़ जुटने पर उन्हें 500 मीटर दूर जाकर छोड़ा.
नॉएडा पुलिस @CNNnews18 studio के गेट sho अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में ज़बरन पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गयी .उनका व्यवहार अशोभनिया था .धमकी भरा था .भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर छोड़ा.बाद में सफ़ाई दी मुझे दलित ऐक्टिविस्ट समझ बैठे @myogiadityanath @narendramodi
— Prof Rakesh Sinha MP (@RakeshSinha01) April 2, 2018
राकेश सिन्हा के इस ट्वीट पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश जोशी ने लिखा कि "जब आपके साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है राकेश सिन्हा जी तो आप अनुमान लगा सकते हैं सत्ता तक पहुंच नहीं रखने वाले लोगों का क्या हाल होगा".
जब आपके साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है @RakeshSinha01 जी, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि सत्ता तक पहुँच न रखने वाले आम जनों का क्या हाल होता होगा! https://t.co/Ky2Ip5s0aE
— RajeshJoshi (@RajeshJoshi) April 2, 2018