20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा चांदी लूट कांड : 4 गिरफ्तार, 3 करोड़ के आभूषण बरामद

नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों द्वारा तीन करोड़ रुपये के चांदी के गहनों की लूट के मामले में पुलिस ने आज चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से लूटे गए करीब तीन करोड़ रुपए कीमत के चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं. बदमाशों ने इस वारदात को फिल्मी स्टाइल में […]

नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों द्वारा तीन करोड़ रुपये के चांदी के गहनों की लूट के मामले में पुलिस ने आज चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से लूटे गए करीब तीन करोड़ रुपए कीमत के चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं. बदमाशों ने इस वारदात को फिल्मी स्टाइल में फर्जी अधिकारी बनकर अंजाम दिया. मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि तीन अप्रैल को आगरा और मथुरा के सर्राफा व्यापारियों के चांदी के जेवरात लेकर ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी की गाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी.

जेवर टोल पार करने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर एक नीली बत्ती लगी इनोवा कार में सवार पांच लोगों ने गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया. बदमाशों ने खुद को जीएसटी का अधिकारी बताया. एडीजी ने बताया कि इनोवा कार में सवार बदमाशों ने कुरियर वैन में रखे करीब तीन करोड़ रुपये के चांदी के बने जेवरात लूटे और चालक तथा सुरक्षा गार्डों को सड़क पर छोड़ कर भाग गये. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही नोएडा पुलिस ने आज इस मामले में अश्वनी, बब्बू, अब्दुल्लाह और हातिम को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सर्राफा व्यापारियों के लूटे गये करीब तीन करोड़ रुपये के जेवरात बरामद किये गये हैं.

एडीजी ने बताया कि इस मामले में बदमाशों को फर्जी सिम उपलब्ध कराने के मामले में पुलिस ने तीन दिन पहले राहुल और आदित्य नाम के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लूट के बाद सऊदी अरब भागने की योजना बना रहे थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि कुरियर कंपनी का वैन चालक बदमाशों से मिला हुआ है, वह अभी फरार है. एडीजी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड अरमान नामक बदमाश भी फरार है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना मैं प्रयुक्त इनोवा कार भी बरामद कर ली. पूछताछ में पता चला है कि उक्त गिरोह ने इससे पहले भी लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें-
उन्नाव गैंगरेप मामला : SIT करेगी जांच, भाजपा विधायक का भाई गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें