नोएडा : रेडियो कर्मी तान्या खन्ना की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार में चला रही थी कार
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 85 के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक रेडियो कर्मी की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना सेक्टर फेस-2 के थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि एफएम 98.3 (रेडियो मिर्ची) में काम करने वाली तान्या खन्ना (26 वर्ष) […]
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 85 के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक रेडियो कर्मी की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना सेक्टर फेस-2 के थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि एफएम 98.3 (रेडियो मिर्ची) में काम करने वाली तान्या खन्ना (26 वर्ष) देर रात ढाई बजे के करीब अपनी कार से सेक्टर 85 के पास से गुजर रही थी. तेज गति से जा रही उनकी कार अनियंत्रित होकर बड़े नाले में जा गिरी. घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग व नोएडा पुलिस पहुंची. क्रेन की सहायता से कार को नाले से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि नाले में पानी भरा हुआ था, जिसमें कार आधे से ज्यादा डूब गयी थी. पुलिस ने तान्या को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि वह गाजियाबाद के कविनगर में रहती थी. पुलिस ने देर रात को उनके पिता को घटना की सूचना दी. वह सुबह 4 बजे थाने पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.