9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा: इमारत ढहने के मामले में तीन गिरफ्तार, 18 के खिलाफ मामला दर्ज, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

नोएडा: नोएडा के शाहबेरी गांव में बीती रात छह मंजिला दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत होने के सिलसिले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार कर, 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. शाहबेरी हादसे पर नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने कहा […]

नोएडा: नोएडा के शाहबेरी गांव में बीती रात छह मंजिला दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत होने के सिलसिले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार कर, 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

शाहबेरी हादसे पर नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अवैध निर्माण बंद होना चाहिए था और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए थी. जिन अधिकारियों ने सबकुछ अनदेखा किया, उन्हें भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी गांव में बीती रात एक निर्माणाधीन इमारत गिर गयी. उसकी चपेट में आकर पास की एक अन्य इमारत भी ढह गयी. उन्होंने बताया कि अभी तक तीन शव निकाले गये हैं और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि बिसरख पुलिस ने इस सिलसिले में करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

स्वामी अग्निवेश की पिटाई को लेकर राहुल ने साधा भाजपा पर निशाना

कुमार ने बताया कि पुलिस ने जमीन के मालिक गंगाशंकर द्विवेदी, दिनेश और संजय को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध इमारत बनाने के मामले में 18 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलने पर सुबह ही मौके पर पहुंचे कुमार ने बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लिया और उसे जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया. अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य में 12 जेसीबी और दो पोकलेन मशीनें लगाई गयी हैं. आसपास के जनपदों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों तथा एनडीआरएफ बल के जवानों को बुलाया गया है.

एंबुलेंस का दरवाजा नहीं खुलने के कारण बिहार की बच्ची की छत्तीसगढ़ में मौत

उन्होंने कहा, हमारा प्रयास मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने का है. वहीं गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं. सिंह ने बताया कि इस मामले की अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुमार विनीत सिंह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इमारत के निर्माण में कई खामियां नजर आ रही हैं और फिलहाल 13 बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें