जन्म देने के बाद अस्पताल में बच्ची को छोड़कर भागी मां
नोएडा : कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में एक महिला जन्म देने के बाद उसकी नवजात बिटिया को लावारिश छोड़कर चली गयी. घटना की सूचना अस्पताल ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि […]
नोएडा : कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में एक महिला जन्म देने के बाद उसकी नवजात बिटिया को लावारिश छोड़कर चली गयी. घटना की सूचना अस्पताल ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल के बाल चिकित्सालय वार्ड में बीती रात एक नवजात बच्ची बाथरूम में खून से लथपथ मिली.
एक वार्ड ब्वाय ने देखा तो तुरंत इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी को इसकी सूचना दी. सीओ ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को नोएडा स्थित चाइल्ड लाइन संस्था के समन्वयक के सुपुर्द कर दिया. प्रकाश ने बताया कि चाइल्ड लाइन की सहायता से बच्ची का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बच्ची के परिजनों की तलाश कर रही है.