नोएडा : मात्र 30 रुपये के लिए एक पति ने अपनी पत्नी की सरेआम तीन तलाक दे दिया. घटना नोएडा के राजौली मार्केट की है. 30 वर्षीय जैनब ने बताया कि 32 वर्षीय उसके पति साबिर ने उसे सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसने सब्जी खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. घटना के वक्त उसके स्क्रू ड्राइवर से पत्नी पर हमला भी किया.
जैनब के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी को नौ साल हो गये हैं और उनके चार बच्चे हैं. उनका दामाद आयल कंटेनर बेचने का काम करता है. उसके साथ उनकी बेटी के संबंध तनावपूर्ण थे. दो साल पहले उसने जैनब के सिर पर डंडे से प्रहार किया था. कुछ दिनों पहले जैनब की तबीयत ठीक नहीं थी तो वह अपने मायके आयी थी, फिर कुछ दिनों के बाद उसे उन्होंने ससुराल पहुंचा दिया. जहां साबिर ने कहा कि वह उससे तलाक चाहता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
कोयला घोटाला : 25 जुलाई को नवीन जिंदल सहित पांच पर तय होंगे आरोप