मात्र 30 रुपये के लिए पति ने पत्नी को दिया ‘ट्रिपल तलाक, स्क्रू ड्राइवर से किया हमला

नोएडा : मात्र 30 रुपये के लिए एक पति ने अपनी पत्नी की सरेआम तीन तलाक दे दिया. घटना नोएडा के राजौली मार्केट की है. 30 वर्षीय जैनब ने बताया कि 32 वर्षीय उसके पति साबिर ने उसे सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसने सब्जी खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. घटना के वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 4:52 PM

नोएडा : मात्र 30 रुपये के लिए एक पति ने अपनी पत्नी की सरेआम तीन तलाक दे दिया. घटना नोएडा के राजौली मार्केट की है. 30 वर्षीय जैनब ने बताया कि 32 वर्षीय उसके पति साबिर ने उसे सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसने सब्जी खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. घटना के वक्त उसके स्क्रू ड्राइवर से पत्नी पर हमला भी किया.

घटना के बाद जैनब को अस्पताल ले जाया गया, हालांकि इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया. जैनब के पिता मुसरालीम का आरोप है कि घटना के वक्त उसकी सास ने उसके कान से जेवर उतारना चाहा, लेकिन उसने मना कर दिया. उनका आरोप है कि जैनब ने अपने मायके के जेवर को देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गयी.

जैनब के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी को नौ साल हो गये हैं और उनके चार बच्चे हैं. उनका दामाद आयल कंटेनर बेचने का काम करता है. उसके साथ उनकी बेटी के संबंध तनावपूर्ण थे. दो साल पहले उसने जैनब के सिर पर डंडे से प्रहार किया था. कुछ दिनों पहले जैनब की तबीयत ठीक नहीं थी तो वह अपने मायके आयी थी, फिर कुछ दिनों के बाद उसे उन्होंने ससुराल पहुंचा दिया. जहां साबिर ने कहा कि वह उससे तलाक चाहता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

कोयला घोटाला : 25 जुलाई को नवीन जिंदल सहित पांच पर तय होंगे आरोप

Next Article

Exit mobile version