Advertisement
यूपीः गाजियाबाद में भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबादः दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के गाजियाबाद में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों में भाजपा नेता बी.एस तोमर की गोली मार कर हत्या कर दी. आरोपी दो पहिया वाहन पर आए थे और अपराध को अंजाम देकर चलते बने. उन्होंने गोली मार कर अपनी बाइक वहीं छोड़ कर भाग गए. पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों […]
गाजियाबादः दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के गाजियाबाद में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों में भाजपा नेता बी.एस तोमर की गोली मार कर हत्या कर दी. आरोपी दो पहिया वाहन पर आए थे और अपराध को अंजाम देकर चलते बने. उन्होंने गोली मार कर अपनी बाइक वहीं छोड़ कर भाग गए. पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों की तलाश जारी है उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
हैरान करने वाली है कि इस वारदात को डासना क्षेत्र में वहां पर अंजाम दिया गया जहां से पुलिस चौकी महज कुछ दूरी पर ही था. पिलखुआ के सिखेड़ निवासी डॉ. बीएस तोमर बीजेपी में डासना क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष थे. खून से लथपथ बीजेपी नेता को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। हत्या की वारदात के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement