मोटरसाइकिल चलाते वक्त गश खाकर गिरे नोएडा के इंजीनियर, अस्पताल में मौत
नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में थाना सेक्टर-49क्षेत्र के सेक्टर-74में रहने वाले एक इंजीनियर की मंगलवार की रात को संदिग्ध हालत में मौत हो गयी.इस घटना मेंथाना सेक्टर49क्षेत्र के एसएचओ थानाध्यक्ष धर्मेद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर74स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहने वाला इंजीनियर सन्नी कुमार बीती रात मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे […]
नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में थाना सेक्टर-49क्षेत्र के सेक्टर-74में रहने वाले एक इंजीनियर की मंगलवार की रात को संदिग्ध हालत में मौत हो गयी.इस घटना मेंथाना सेक्टर49क्षेत्र के एसएचओ थानाध्यक्ष धर्मेद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर74स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहने वाला इंजीनियर सन्नी कुमार बीती रात मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे.अचानक वह बेसुध होकर गिर गये.उन्होंने बताया कि सन्नी को नोएडा के नियो अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसएचओ शर्मा के अनुसार, इंजीनियर का उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उसे ब्रेन हैमरेज हुआ है. बहरहाल, मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.