यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्जन भर वाहन भिड़े, एक की मौत
नोएडा (उप्र) : यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह घने कोहरे के चलते दर्जन भर वाहन आपस में भिड गये जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. ग्रेटर नोएडा के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से […]
नोएडा (उप्र) : यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह घने कोहरे के चलते दर्जन भर वाहन आपस में भिड गये जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. ग्रेटर नोएडा के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आते समय आगे चल रहे एक ट्रोला से स्विफ्ट कार टकरा गयी. इसके बाद, पीछे से आ रही एक-एक कर के दर्जन भर वाहन टकराते चले गए.
अभिनंदन ने बताया कि इस घटना में वृंदावन मथुरा के रहने वाले पंकज की मौत हो गयी. बृजबिहारी अनुराग शर्मा, गौरव मणि त्रिपाठी, सुरेश मंडल, ओंकार सिंह सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस बीच, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-98 के पास आज सुबह किसी वाहन ने एक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दिया. इस घटना में ऑटो चालक सुरेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.